आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले Jokes in Hindi
आइये हँसते हैं -- कुछ फेमस और मजेदार चुट्कुले हा हा हा हा हा हा .................................. आजकल के बच्चों को सब्ज़ी पसन्द न आये तो माँ कितनी ऑप्शन देती है, मैग्गी खा लो, पास्ता खा लो ब्रेड जैम लगा देती हूं पिज़्ज़ा बना देती हूं हमारी मम्मी के पास 2 ही ऑप्शन होती थी। सब्ज़ी खानी है कि जुत्तियाँ हम दोनों खा लेते थे। पहले जुत्तियाँ फिर सब्ज़ी.... आज कामवाली बाई बर्तन पटक पटक के धो रही थी पूछा तो बोली "मेरा काम बोलता है"। नई दुल्हन ससुराल पहुंची, जिस दिन उसे खाना बनाना था, सास ने कहा बेटी तुझे जो भी बनाना आता है बना ले. बहु ने 10 मिनट बाद सास से पूछा "मम्मी आप सोडे के साथ लेंगी या पानी के साथ ?" बैंक लुटने के बाद डाकू :- तुमने मुझे देखा ? कलर्क :- हाँ। डाकू ने कलर्क को गोली मार कर एक आदमी से पुछा :- तुमने कुछ देखा ? आदमी :- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है, पुलिस को भी बतायेगी। "ऐटिट्यूड की हाइट तो देखें... एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था। मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला... . . . . 'मार दे मुझे..! डरपोक कहीं के.! तू मुझसे इ...