अगर स्कूल में डाकू आ गए तो लड़कियों को कैसे बचाऊंगा - JOKES IN HINDI VK
अगर स्कूल में डाकू आ गए तो लड़कियों को कैसे बचाऊंगा - JOKES IN HINDI VK
JOKES IN HINDI |
स्कूल में सारे बच्चे पढाई करते थे
और मैं लास्ट बेंच पर बैठकर
सोचता था कि अगर स्कूल में डाकू आ गए
तो लड़कियों को कैसे बचाऊंगा।
JOKES IN HINDI |
ज्योतिषी -- तुम्हारी हस्तरेखा कहती है
तुम्हारे घर के नीचे बहुत धन है,
किंतु यह तुम्हारे किसी उपयोग या काम नहीं आएगा |
मैं- -सही कहा पंडित जी,
मेरे फ्लैट के ठीक नीचे "स्टेट बैंक ऑफ इंडिया" है |
JOKES IN HINDI |
पहले मैं बहुत Dukhi रहता था
फिर मैंने इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स
जॉइन कर लीया
अब मैं Sad रहता हूँ
JOKES IN HINDI |
कभी कोई गलती हो जाये तो घबराने की जरूरत नहीं
बस शांत मन से अकेले में बैठ के
विचार करें कि
नाम किसका लगाना है
JOKES IN HINDI |
शादी में एक आदमी 4 - 5 गुलाब जामुन लिए सबको थोड़ा-थोड़ा खाकर
प्लेट में रख रहा था!!
पप्पू ने पूछा - भाई, साहब मीठा नहीं है क्या??
आदमी - नहीं नहीं,
अब ये गुलाब जामुन प्लेट में लुढ़ककर आचार, चटनी में नहीं घुसेंगे!!
बाद में पता चला आदमी इंजीनियर था!!