Jokes in Hindi
Hindi Jokes
🤣:एक पंखा खरीदना था । तो ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले थोड़ा-बहुत रिसर्च किया । कुछ साइट्स पे सर्च किया । फिर खरीद लिया । यहाँ तक तो सब ठीक था लेकिन..
.
.
.
.
.
अब गूगल मुझे हर जगह रस्सी और कुर्सी की ऐड दिखा रहा है !
😰
कांड करो कर्म नही ,
🏇®🤴🏻
फल की ऐसी की तैसी
वो तो मार्केट से खरीद लेंगे
😝😝
केवल डायनासोर ही नहीं...
😒
पैंट की पिछली जेब में कंघी रखने वाली प्रजाति भी लुप्त हो चुकी है.!!
🤣🤣
पतियों के "फ्रिज में पानी भरकर रखो" वाले दिन गए ही थे की
"कंबल को मोड़कर रखो" वाले दिन आ गए..😊
दिन कोई भी बेकार नहीं होता ,
🏇®🤴🏻
सेटिंग किसी भी वक्त हो सकती है😛😁🤣
कोई कह रहा था कि एक्टिवा के साइलेंसर पे
बीवी का नाम लिखने से,
बुलेट की आवाज आती है,क्या ये सच्च है...? 🥰🥰
अभी मेरी एक दोस्त से बात हो रही थी
तो थोड़ा उदास उदास सा लग रहा था..
भाईचारे में मैंने भी पूछ दिया
और बताओ क्या दुख है
तो कहता है:
मेरा दर्द सुनोगे तो तुम्हारी आंते बहार आ जायेगीं...मेरा रात कि पौने दो बजे जहर खाने का मन करता है 🤣🤣
अभी मेरी एक दोस्त से बात हो रही थी
तो थोड़ा उदास उदास सा लग रहा था..
भाईचारे में मैंने भी पूछ दिया
और बताओ क्या दुख है
तो कहता है:
मेरा दर्द सुनोगे तो तुम्हारी आंते बहार आ जायेगीं...मेरा रात कि पौने दो बजे जहर खाने का मन करता है 🤣🤣
जिनके 10th में 90% मार्क्स आए थैं आज मैसेज करते हैं.. 🙂
|•|
भाई ये #App_Install कर ले 50 तुझे मिल जाएंगे 50 मुझे.. 😝🤪
आज तो मेरा तकिया और बिस्तर भी बोल पड़ा.. 🙂
|•|
थोड़ा उठ कर बैठ जाओ छत पर घूम लो हम भी थोड़ा सांस ले लें.. 😬🙄🥴
भारतीय जीवन यापन पर आधारित आज की विशेष #पिंकु_शायरी..
,
इरशाद किया है
,,
बनाते होंगे दुनियावाले हथियार जान लेने को..😐
//
ग़ौर फरमाइएगा..
//
बनाते होंगे दुनियावाले हथियार जान लेने को..😐
//
//
हमारे यहाँ तो ज़ालिम कसम देकर ही मार देते हैं.. 🤭🤭
अगर कभी ग्रुप टूर होगा तो हाल कुछ ऐसा होगा 😂
बुकिंग पहले करा लेना नही तो सीट नही मिल पाएगी
घोर कलयुग है दोस्तों..
जब मैं 12 साल का था तो 21 साल के लड़कों के पास गर्लफ्रेंड थी .. 🙂
|•|
अब मैं 21 साल का हुं और 12 साल के लड़कों के पास गर्लफ्रेंड हैं.. 🥲🥲
मैं आज भी वैसा का वैसा ही हूं.. 🥹🥹🥹